
फिल्म ‘राजी’ में जासूस का किरदार निभा रही आलिया भट्ट का कहना है कि उन्होंने देशभक्ति की एक नई परिभाषा सीखी है, जो देश पर सिर्फ गर्व महसूस करने के बजाए निस्वार्थ भाव से लोगों की भलाई के लिए काम करना है. आलिया ने कहा, “मैंने सीखा है कि हम जिसे देशभक्ति समझते हैं, वह सच्ची देशभक्ति से बिल्कुल अलग है. हम कहते हैं कि हम देशभक्त हैं क्योंकि हम इस देश में रह रहे हैं और हम अपने देश से प्यार करते हैं लेकिन सिर्फ इतना काफी नहीं है.”
उन्होंने कहा, “हमें उन गतिविधियों में भाग लेना होगा, जो हमारे लिए नहीं बल्कि एक बड़ी आबादी के लिए फायदेमंद हो. इस किरदार को पर्दे पर जीते हुए मैंने यही सीखा. सोशल मीडिया पर इतने फोलोअर्स होने का क्या फायदा, जब मैं आवाज ही नहीं उठा सकती.”
11 मई को रिलीज हो रही ‘राजी’ में आलिया के अलावा विक्की कौशल, सोनी राजदान, जयदीप अहलावत और रजित कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है और इसकी पृष्ठभूमि सीमापार जासूसी पर आधारित है.
विक्की ने फिल्म में पाकिस्तानी सेना के एक अधिकारी का किरदार निभाया है. ‘मसान’ के अभिनेता विक्की कौशल ने आलिया की प्रशंसा करते हुए कहा, “मुझे लगता है वह बहुमुखी, सहज, मेहनती और संभावनाओं से भरपूर हैं. उनके द्वारा अब तक निभाए गए किरदारों को देखिए. अपने किरदारों को वह दिल से निभाती हैं.”