इंदौर में दिखा Varun Dhawan और Nora Fatehi के डांस का जोश, जमकर नाचे मुकाबला सांग पर

दिलबर… दिलबर गीत में अपनी खूबसूरत अदाओं से दिलों पर छा जाने वाली फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही Nora Fatehi और एक्टर वरुण धवन Varun dhawan आज अपने इंदौरी फैंस से मिलने शहर आए। फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर थ्रीडी’ Street Dancer 3D के प्रमोशन के लिए आए सेलिब्रिटीज के साथ फिल्म कुछ अन्य डांसर भी आए। शहर के सी-21 मॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में वरुण धवन और नोरा फतेही ने अपनी फिल्म के सांग ‘मुकाबला’ Muqabla Song पर जमकर डांस भी किया। एक्टर वरुण धवन ने इस दौरान गाना भी गाया और नोरा फतेही इस पर डांस करती रही। उन्हें देख वहां मौजूद वरुण और नोरा के फैन्स ने उत्साहित हो गए और नाचने लगे।

E-Paper