आज एएमयू में जिन्ना की तस्वीर उतारने जाएंगे हिंदूवादी

अलीगढ़। एएमयू पर आज सबकी नजर हैं। हिंदूवादी संगठनों के लोग एएमयू के यूनियन हाल में लगी पाकिस्तान संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर उतारने जाएंगे। प्रशासन ने एएमयू के आसपास किसी को भी न फटकने देने के इंतजाम किए हैं। चारों ओर पुलिस तैनात की गई है। सुबह से ही अधिकारी एएमयू क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं। हर पल की खबर लखनऊ मुख्यालय को दी जा रही है।

हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं एएमयू के गेट तक पहुंचने वाले छात्र नेता अमित गोस्वामी व सौरभ चौधरी ने एलान किया है कि शुक्रवार को वह एसवी, डीएस समेत अन्य कॉलेजों की छात्र-छात्राओं के साथ एएमयू के लिए कूच करेंगे। इंतजामिया को जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसकी सीमा खत्म हो गई है। एएमयू में भी धरना दिया जा रहा है। एएमयू छात्र एएमयू गेट पर हंगामा करने वाले हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बिगड़ते हालातों को देखते हुए गैर जिलों से भी फोर्स मंगाया गया है। तनाव के चलते समूचे क्षेत्र में दहशत है।

E-Paper