भाजपा के पूर्व सांसद ने खुद खोली पार्टी की पोल कहा- BJP में 25 फीसदी हैं…

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व भाजपा सांसद श्याम बिहारी मिश्र ने  कानपुर में बड़ा ही चौंकाने वाला बयान दिया। उन्होंने अपनी ही पार्टी के कुछ लोगों पर निशाना साधा। शहर के कठेरुआ स्थित क्षत्रिय पैलेस में अभिनंदन समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में अभी भी 25 फीसदी बेईमान हैं, जिन्हें सुधारने की जरूरत है।

मिश्रा ने कहा कि मैं अपनी ईमानदारी के कारण लगातार चार बार सांसद चुना जाता रहा। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधानों और वरिष्ठ जनों ने पूर्व सांसद को चांदी का मुकुट और प्रतीक चिह्न भेंट किया। वहीं कवि जगदीश नारायण त्रिपाठी ने अभिनंदन गीत से स्वागत किया।

पंडित श्याम बिहारी बैजनाथ मिश्रा एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वह कानपुर जिले में बिल्हाौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार लोकसभा निर्वाचित हुए हैं। वह अब भारतीय उद्योग व्यवसायी मंडल के अध्यक्ष हैं। 8 मई 1938 को पिपरा, कानपुर में श्याम बिहारी मिश्रा का जन्म हुआ था। कानपुर के दिग्गज नेताओं में श्याम बिहारी मिश्रा का नाम भी शामिल है।  

E-Paper