बप्पी दा के पोते में भी शुमार हैं सुपरस्टार वाली सारी आदतें: देखें यह खास VIDEO

बॉलीवुड के फेमस सिंगर बप्पी लाहिड़ी अपने खास स्टाइल और अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने डिस्को कलचर को गानों के जरिए एक नई ऊंचाई तक पहुंचाया है. उनके गाए हुए गाने आज भी लोग और यूथ की जबान पर रहते हैं. ये तो हुई बप्पी लाहिड़ी की बात, अब बात करते हैं उनके परिवार की. आपको यह जानकर खुशी होगी कि उनके पोते में भी सिगिंग टैलेंट छिपा है. हाल ही में उनका पोता एक इंग्लिश गाने की कॉपी करता हुआ दिखाई दिया. इस दौरान उनका पोता स्वास्तिक बंसल ब्लैक शेड और ब्लैक शर्ट में मस्ती भरे अंदाज में गाता हुआ दिखा.

दिग्गज बॉलीवुड संगीतकार बप्पी लाहिड़ी को उनके प्रसिद्ध गीत ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा’ के साथ वैश्विक संगीत में अपने योगदान के लिए लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया गया है. बप्पी ने मीडिया को बताया, “यह लगभग पांच दशकों और 600 से अधिक फिल्मों और अनगिनत प्रशंसा वाली एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन जिम्मी जिम्मी के बारे में कुछ खास है.

Bappi da grandson #swastikbansal got the blues ❤👌

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on


यह दुनिया के हर हिस्से में फॉलो किया गया है. इस तरह के प्यार से मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं. यह मेरे प्रशंसकों का प्यार है, जो मुझे आगे बढ़ाता रहता है. मूल रूप से 1982 की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ में मिथुन चक्रवर्ती पर चित्रित ‘जिम्मी जिम्मी आजा आजा’ का अनुवाद रूसी और चीनी में किया गया है और यह एडम सैंडलर के ‘यू डू नॉट मेस विद जोहन’ मूल गाने का हिस्सा रहा है.

Family holidays #london @bappa.b.lahiri

A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_) on

E-Paper