ट्रेन से हो रही शराब तस्करी, ड्राइवर-गार्ड समेत तीन गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद शराब तस्करी जारी है। तस्करी नये नये तरीके इजाद कर रहे हैं। इस बार पुलिस ने ट्रेन से शराब तस्करी का भंडाफोड़ किया है। अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस के ड्राइवर और गार्ड समेत तीन लोगों को शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस से भारी मात्रा में शराब लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर दानापुर जीआरपी और आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर के साथ उसमें सवार रेलवे के एक गार्ड और एक व्यक्ति को पांच पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गये गार्ड का नाम मंजीत कुमार सिंह है और उसका साथी मोहम्मद नौशाद अली है। ड्राइवर को पटना स्टेशन तक ट्रेन ले जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है और जीआरपी दानापुर लाया गया।
फिलहाल पुलिस ड्राइवर और गार्ड के साथ पकड़े गए मोहम्मद नौशाद से भी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में यह पता चला है कि दस पेटी शराब यूपी से पटना लायी जा रही थी। इसमें से पांच पेटी को आरा में ही उतार लिया गया है और पांच पेटी को पटना लाया जा रहा था।