गुस्साये शिक्षकों ने घेरा जिलाधिकारी का आवास, गाड़ी के नीचे नहीं उतरे DM

बीएसए दफ्तर और डाइट के बाद,,शिक्षकों ने घेरा DM आवास ,,12460 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की कटऑफ सूची समय से जारी ना होने से सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर और डाइट के चक्कर लगाए,,

न्याय न मिलने पर आक्रोशित शिक्षकों ने जिलाधिकारी का आवास रात को घेरा,, देर रात आखिर कर शिक्षकों से मिले जिलाधिकारी पुलकित खरे  लेकिन नहीं निकल पाया कोई निष्कर्ष, घंटो बैठे रहे शिक्षक जमीन पर, गाड़ी के नीचे न उतरे DM साहब

E-Paper