इस एक्ट्रेस के साथ काम कर बेहद खुश हैं अली फजल, मलेशिया में हो रही शूटिंग
फुक्रे से अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले अली फजल एक बार सुर्खियों में हैं. अली फजल ने कहा कि हैप्पी भाग जाएगी के सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ में सोनाक्षी सिन्हा और जस्सी गिल के होने से काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं. वह इन दिनों मेलेशिया में फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त हैं.
अली ने एक बयान में कहा, “मैं मलेशिया पहली बार आ रहा हूं. शुरुआत शानदार रही है. कुआलालामपुर के लिए सिंगापुर से उड़ान भरने से पहले विमान का एक इंजन खराब हो गया और उसके बाद मैं अपना बैग भूल गया जो यहां तीन दिन बाद आया.”
4 temples in the same area! It was the most divine experience i had Inside the caves with dazzling simplicity of nature and holiness.Its nice that i didnt have to worry about No trolls or judgement for a change,here.#Peace and #God dont endorse colors. #Malaysia #KL #Divine #hind pic.twitter.com/RxmU1JN1cl
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) April 25, 2018
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ की उथल-पुथल ने एयर ट्रैफिक पर प्रभाव डाला. इस फिल्म में सोनाक्षी और जस्सी के काम करने से मैं बहुत खुश हूं.” 2016 में आई इस फिल्म के पहले भाग में डियाना पेंटी, अभय देवोल और अली फजल नजर आए थे.
https://twitter.com/sonakshisinha/status/990071353222066176
मलेशिया के बारे में फजल ने कहा, “हम बाहरी जगहों पर शूट कर रहे हैं और फिल्म में कई एक्शन सीन हैं और इस बार अधिक कलाकार भी हैं. जिमी शेरगिल और पीयूष मिश्रा भी फिल्म में काम कर रहे हैं.”फजल ने कहा, “वह फिल्म का मुख्य केंद्र है. मुदस्सर एक बेहतरीन लेखक और निर्देशक हैं.” अली फजल साल 2014 में विद्या बालन स्टारर फिल्म बॉबी जासूस में नजर आए. उनकी फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इतने बुरे बॉलीवुड करियर के बावजूद भी फजल को एक हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 7 में काम करने का मैका मिला था. इस फिल्म में उन्होंने एक टयकूं का कैरेक्टर प्ले किया था. उन्होंने कहा इस फिल्म में उनका किरदार हिंदी फिल्मों से बिल्कुल हटकर और यूनीक था.
Going into the weekend like…. #HappyVibes #HappyPhirrBhagJayegi pic.twitter.com/b7j5m5QFU2
— Diana Penty (@DianaPenty) April 27, 2018
साल 2014 में वह एक विक्रम भट्ट की फिल्म खामोशियां में नजर आए जोकि एक हॉरर फिल्म थी. यह फिल्म दर्शकों की भीड़ सिनमाघरों में जुटानें में कामयाब ना हो सकी और बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इस फिल्म में गुरमीत चौधरी, सपना पब्बी और अली फजल मुख्य भूमिका में थे.