SAMSUNG ने लॉन्च किया सस्ता स्मार्टफोन, Redmi 5 को देगा टक्कर
नई दिल्ली : शीर्ष मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. नया फोन Samsung Galaxy J2 (2018) बजट स्मार्टफोन है और इसका सीधा मुकाबला Redmi 5 से माना जा रहा है. जानकारों को उम्मीद है कि कीमत में कम होने के कारण सैमसंग का नया फोन बाजार में काफी लोकप्रिय साबित होगा. माना जा रहा है कि गैलेक्सी जे2 (2018) कुछ दिन पहले वियतनाम में लॉन्च किए गए गैलेक्सी जे2 प्रो (2018) का ही अवतार है. इस फोन को खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से बंपर ऑफर की पेशकश की जा रही है.
2750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर
रिलायंस जियो की तरफ से 2750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. इसके लिए आपको माय जियो एप से 198 या 299 रुपये का रिचार्ज करना होगा. Jio सब्सक्राइबर को हर महीने अतिरिक्त 10 GB 4G डाटा भी दिया जाएगा. यह सुविधा कस्टमर्स को अगले 10 रीचार्ज तक मुहैया होगी. Galaxy J2 (2018) की भारतीय बाजार में कीमत 8,190 रुपये तय की गई है. ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर में इसकी बिक्री 27 अप्रैल से शुरू हो गई है.
सैमसंग की तरफ से बताया गया कि यह बजट स्मार्टफोन सैमसंग मॉल फीचर से लैस रहेगा. अगर आपको रिलायंस जियो की तरफ से मिल रहा कैशबैक ऑफर मिलता है तो आपको यह फोन आपको केवल 5440 रुपये में पड़ जाएगा. आगे पढ़िए सैमसंग के नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से.
डिस्पले
सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) में 5 इंच क्यूएचडी की 540 x 960 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली सुपर एम्लोइड डिस्प्ले है. पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आने वाला यह फोन देखने में भी अच्छा लगता है. 8.4 एमएम की मोटाई वाले नए फोन में 1.4 गीगा हर्टज का क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है.
रैम और इंटरनल मेमोरी
सैमसंग गैलेक्सी जे2 में 2 GB की रैम है. इसमें 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जरूरत पड़ने पर आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं. इस बजट के फोन में 256 GB की एक्सपेंडेबल मेमोरी एक नया प्रयोग है.
कैमरा
Samsung Galaxy J2 (2018) में 8 MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा है. सेल्फी और वीडियो चैट के शौकीन लोगों के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों ही कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट है.
बैटरी
स्मार्टफोन में 2600 mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि फोन का 18 घंटे का टॉक टाइम है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 दी गई है.