अनुष्का शर्मा ने संजीदगी से कहा, पैबंद नहीं दिल सिलने वाली कहानी है फिल्म ‘सुई धागा’

क्रिकेटर विराट कोहली से शादी के बाद अनुष्का शर्मा वापस काम में बिज़ी हो गई हैं. इन दिनों अनुष्का फिल्म ‘सुई-धागा’ में बिज़ी है. अपनी फिल्म से जुड़ी एक ख़ास फोटो अनुष्का ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

2 घंटे के अंदर ही इस फोटो को 3 लाख 38 हज़ार से ज़्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस फोटो अनुष्का बड़ी संजीदगी से कढ़ाई करती नज़र आ रही है. इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन दिया है: कतरन से बुनी कहानी पैबंद लगा के है सुनानी- सुई धागा

 

बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर बेहद व्यस्त है. इन दिनों वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ज़ीरो’, ‘परी’ और ‘सुई-धागा’ की शूटिंग में बिज़ी है.

फिल्म सुई धागा यशराज फिल्मस के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं शरत कटारिया, यह वो ही निर्देशक हैं जिन्होंने आयुष्मान खुराना की हिट फिल्म ‘दम लगाके हईशा’ निर्देशित की थी. सुई धागा इस साल अक्टूबर तक रिलीज़ हो सकती है. इस फिल्म में अनुष्का के साथ लीड रोल में है वरुण धवन.

 

Had a blast shooting this with three incredible crews #Luxcozi

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Jan 27, 2018 at 2:26am PST

 

E-Paper