
बॉलीवुड हो या हॉलीवुड अक्सर स्टार्स के हमशक्ल चर्चा में आते रहते हैं. अब इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी का एक हमशक्ल सुर्खियों में हैं. इस शख्स का नाम मजदक जन है जो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का रहने वाला है.
जिसकी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम और फेसबुक पर है. जो कि हुबहूं इमरान हाशमी से मिलती-जुलती है. पाकिस्तान के रहने वाले मजदक पेशे से मॉडल हैं. एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि जब लोग मेरी सेल्फी लेते हैं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है. सेलिब्रिटी जैसा फील होता है.
https://www.facebook.com/MazdakJanOfficial/posts/144395199580258
https://www.facebook.com/MazdakJanOfficial/posts/138934576792987
वैसे शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, सैफ अली खान, अनुष्का शर्मा जैसे कई स्टार्स के हमशक्ल्स भी हैं जो चर्चा में आ चुके हैं.
https://www.facebook.com/MazdakJanOfficial/posts/137546986931746
वैसे अगर इमरान हाशमी के बारे में बात करें तो अभी हाल ही में उनकी फिल्म ‘बादशाहो’ आई थी. इस फिल्म में उन्होंने चोर की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, इलियाना डीक्रूज जैसे कई बड़े सितारे भी थे.