
शहर से 3 किमी दूर गांव खजूरिया में बिजली गिरने से दो चचरे भाईयों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक अर्जुन पिता प्रताप सिंह गुर्जर उम्र 32 वर्ष और करण पिता हरिसिंह गुर्जर उम्र 23 साल सुबह 10 बजे खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान उन पर बिजली गिर गई। जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।
मृतक करण कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता का बेटा है। हादसे के बाद ग्रामीण दोनों को नागदा अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है। विधायक दिलीप सिंह गुर्जर भी मौके पर पहुंचे हैं।