
देशभर में गुरुवार को भारी बारिश का अनुमान है। इसे लेकर कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने पश्चिम मध्य प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना है। कर्नाटक में लगातार भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर 8 और 9 अगस्त को कोडागु जिले में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज बेलगावी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
Schools, Colleges, and Anganwadi in Kodagu district to remain closed on 8th and 9th August in view of red alert announced by District Authority due to heavy & incessant rainfall. #Karnataka
— ANI (@ANI) August 8, 2019
ताप्ती नदी का पानी मंदिर में घुसा
पिछले कुछ दिन से हो रही बारिश से मध्य प्रदेश में बाढ़ आ गया है। इससे बैतुल में ताप्ती नदी का पानी ताप्ती मंदिर में घुस गया है। ऐसा तीन साल बाद हुआ। लोगों में जश्न का माहौल है।
#WATCH Betul: Residents of Multai celebrate as Tapti river overflows after 3 years and enters Tapti temple. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/iIG04IpCUK
— ANI (@ANI) August 8, 2019
पश्चिम बंगाल में ट्रेन रद
पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति के कारण ट्रेनों को रद करना पड़ा है। कई ट्रेनों के रूट भी डाईवर्ट किया गया है। इसके चलते हुबली रेलवे स्टेशन पर फंसे यात्रियों के लिए राज्य परिवहन निगम द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।
#WATCH Betul: Residents of Multai celebrate as Tapti river overflows after 3 years and enters Tapti temple. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/iIG04IpCUK
— ANI (@ANI) August 8, 2019
केरल में सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
केरल में लगातार बारिश बाढ़ जैसी स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सीएम पी विजयन ने शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। जिला कलेक्टरों को लगातार स्थिति पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया है।
Kerala State Disaster Management Authority (KSDMA): Red alert issued for Idukki, Malappuram, Kozhikode, & orange alert issued for Thrissur, Palakkad, Wayanad, Kannur, Kasargod, for today (8th August). pic.twitter.com/useksPxpVr
— ANI (@ANI) August 8, 2019
विशेष सेवा ट्रेन चलाई जाएगी
महाराष्ट्र में मिरज और कराड के बीच आज से 3 दिनों तक विशेष सेवा ट्रेन चलाई जाएगी। कराड, सांगली, मिरज, और पंढरपुर में भारी बारिश और जल भराव के कारण सड़क यातायात बाधित हो गया है। मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने इसकी जानकारी दी है।
Hubbali: Alternative arrangements being done by State Transport Corporation for passengers stranded at Hubbali Railway Station due to cancellation or diversion of trains due to heavy rainfall & flood situation in the state. #Karnataka pic.twitter.com/GsmtqYhjBI
— ANI (@ANI) August 8, 2019
कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पर हादसा
भारी बारिश के कारण कर्नाटक के कोयंबटूर रेलवे स्टेशन पर रेलवे पार्सल सेवा की इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है और 3 को गंभीर चोटों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा आज तड़के करीब 4:00 बजे हुआ।
Kerala: CM P Vijayan chaired a high-level meeting with top government officials today to take stock of the situation, as parts of the state are facing flood-like situation due to incessant rainfall. District collectors have been directed to monitor the situation continuously. pic.twitter.com/CeNMV9vq9t
— ANI (@ANI) August 8, 2019
एमएआरडी ने अपना आंदोलन अस्थायी रूप से रोका
महाराष्ट्र में रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने पर अगली सूचना तक मानवीय आधार पर अपने आंदोलन को अस्थायी रूप से रोक दिया है।
एनडीआरएफ की पांच टीमों को पंजाब से महाराष्ट्र लाया गया
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की पांच टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए एयरलिफ्ट कर पंजाब से महाराष्ट्र लाया गया है। वे पहले पुणे पहुंचेंगे और फिर सांगली, कोल्हापुर और पुणे के बाढ़ प्रभावित इलाकों में तैनात होंगे। एनडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित सतारा जिले में बचाव अभियान में पहले से लगी हुई है।
Coimbatore: 2 persons dead and 3 admitted to hospital with critical injuries as railway parcel service building at Coimbatore railway station collapses due to heavy rain. The incident took place around 4:00 am today. #TamilNadu pic.twitter.com/EXbLEMiXK0
— ANI (@ANI) August 8, 2019
काबिनी बांध के जल स्तर में वृद्धि
कर्नाटक के मैसूर में स्थित काबिनी बांध के जल स्तर में 46,000 क्यूसेक वृद्धि हुई है। बांध से 40,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। काबिनी डैम में जल स्तर वर्तमान में 2281.5 फीट और अधिकतम स्तर 2284 फीट है।
पिछले 24 घंटों में मानसून
पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कोंकण और गोवा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, दक्षिण तटीय ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में मानसून की व्यापक सक्रियता बनी रही। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में भीमानसून सक्रिय दिखा।
Mysuru: There has been an increase in water level in the Kabini Dam with 46,000 cusecs of water. 40,000 cusecs of water released from the dam. Water level in Kabini Dam is currently 2281.5 feet and maximum level is 2284 feet. #Karnataka pic.twitter.com/rbHyhy9Uyp
— ANI (@ANI) August 8, 2019
इस दौरान उत्तरी कोंकण और गोवा, विदर्भ, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक मेंमानसून सामान्य रहा। पश्चिमी राजस्थान, पूर्वोत्तर भारत और गुजरात को छोड़कर देश के बाकी हिस्सों मेंमानसून का कमजोर दिखा।
अगले 24 घंटों में मानसून
अगले 24 घंटों में मानसून गुजरात के दक्षिणी हिस्सों और उत्तरी कोंकण व गोवा के हिस्सों में सक्रिय बना रह सकता है। विदर्भ, दक्षिणी कोंकण और गोवा, दक्षिणी मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक और उत्तरी केरल समेत छत्तीसगढ़ मेंमानसून के व्यापक सक्रियता देखने को मिल सकता है।
#WATCH Tractor swept away in water while crossing a flooded bridge in Malhargarh area of Mandsaur. Driver & another person present in the tractor rescued. #MadhyaPradesh (07.08.19) pic.twitter.com/vvyvTNDlmq
— ANI (@ANI) August 8, 2019
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, बाकी गुजरात क्षेत्र, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम के पश्चिमी भागों और पूर्वी तथा बिहार और झारखंड केमानसून के सामान्य स्थिति में बने रहने की उम्मीद है। देश के बाकी हिस्सों में मानसून की स्थिति कमजोर देखी जाएगी।