
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ द्वारा स्टारर फिल्म ‘वॉर’ का टीजर आते ही यह फिल्म सुर्खियों में छा गई है औरइस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी कपूर द्वारा भी काफी कड़ी मेहनत की जा रही है और इस फिल्म के लिए उन्होंने खुद पर बहुत काम भी किया है. यह बात तो टीजर में उनकी एक झलक ही बता देती है. जबकि, वाणी द्वारा हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा की गई उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों में उनका बिकिनी अवतार खूब तहलका मचा रहा है.
आप देख सकते हैं कि इनमे वाणी कपूर एक नए ही अवतार में देखने को मिल रही है और इंटरनेट पर लोग जमकर वाणी की इन तस्वीरों को निहार रहे हैं. साथ ही इस पर लोगों का कहना है कि अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ वाणी फिट नजर आएगी.
बता दें कि तीनों की आगामी फिल्म ‘वॉर’ इस साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. एक्ट्रेस का कहना है कि इस फिल्म के लिए जिस हद तक फिट रहने की आवश्यकता थी उसके लिए उन्होंने खुद पर बहुत मेहनत की है और हाल ही में वाणी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया है कि, “दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया पाना हमेशा से ही अच्छा रहा है और इस प्रतिक्रिया को देखकर मुझे वाकई में बेहद खुशी मिली है. फिल्म के लिए जितनी फिटनेस की जरूरत थी उसे पाने के लिए मैंने खुद पर काफी काम किया.”