कुएं में जहरीली गैस से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

बालाघाट के लांजी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जहरीली गैस से मौत हो गई। ये तीनों लोग कुएं में उतरे थे।

यहां पहले से ही जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। जब तक ये लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बेहोश होने लगे। कुछ देर बाद तीनों की ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हंगामा मच गया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। मृतकों की पहचान बेनीराम, जियाराम और विकास के रूप में हुई है।

E-Paper