मध्यप्रदेश: डीआईजी की कार का भोपाल में एक्सीडेंट

इंदौर के पूर्व डीआईजी और वर्तमान में पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र के वाहन का भोपाल में एक्सीडेंट हो गया। मिश्र के वाहन का भोपाल के लालघाटी पर एक्सीडेंट हो गया।

दुर्घटना में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन अच्छी बात ये रही कि डीआईजी मिश्र सकुशल हैं। इस घटना में गाड़ी के चालक और एक सुरक्षाकर्मी को मामूली चोटें आईं। घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है।

E-Paper