
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की काफी तारीफ की। उन्होंने भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्तमान को बिना शर्त लौटाने के लिए खान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक (हवाई हमले) के सबूत देने चाहिए। ठीक उसी तरह जैसे कि अमेरिका ने 2011 में आतंकी ओसामा बिन लादेन को ऐबटाबाद में मारने के दिए थे।
दिग्विजय ने खान को अच्छा पड़ोसी बताया। उन्होंने कहा कि अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बहादुरी दिखाते हुए हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौंप देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं अभियान पर सवाल नहीं उठा रहा हूं लेकिन यह तकनीकी युग है और सैटेलाइट तस्वीरें होने की पूरी संभावना है। अमेरिका ने ओसामा को मारने के दुनिया को ठोस सबूत दिए थे। ठीक इसी तरह हमें भी अपनी एयर स्ट्राइक के देने चाहिए।’
सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि वह रविवार को राज्यभर में विरोध प्रदर्शन करेगी और कांग्रेस और उसके नेताओं के पुतले को जलाएगी। सिंह का कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने विंग कमांडर अभिनंदन को तब भी रिहा किया जब उनके ऊपर पाकिस्तान की आईएसआई और अपनी राजनीतिक पार्टी का काफी दबाव था। दरसअल, तहरीक-ए-इंसाफ भारत के साथ पायलट की रिहाई को लेकर सौदेबाजी करना चाहती थी।
सिंह के बयान पर भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया आई है। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा, ‘कांग्रेस नेता हवाई हमले के बारे में सबूत मांगकर सशस्त्र बलों का अपमान कर रहे हैं। पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा करके भारत के ऊपर कोई एहसान नहीं किया है। वह जिनेवा कनवेंशन के तहत ऐसा करने के लिए बाध्य था।’ सिंह का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब राज्य की कांग्रेस सरकार ने एक दिन पहले ही पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी है।