मध्यप्रदेश में तीन भाजपा नेताओं की हत्या पर शिवराज बोले- हम इसे नहीं करेंगे बर्दाश्त

मध्यप्रधेश के रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्राम कमेड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 36 साल के पूर्व मंडल कार्यवाह हिम्मत पाटीदार की कथित रूप से गला रेतकर और चेहरा जला कर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। वह शिवपुर मंडल के आरएसएस के पूर्व मंडल कार्यवाह थे।

इस मामले पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जब हम आवाज उठाते हैं तो हमसे शांत रहने को कहा जाता है। उन्होंने कहा, ‘कल रतलाम में एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी। दूसरे स्थानों पर भी हत्याएं हुई हैं। जब हम इन हत्याओं के खिलाफ अपनी आवाज उठाते हैं तो हमसे शांत रहने के कहा जाता है और बताया जाता है कि हम राजनीति कर रहे हैं।’

शिवराज ने आगे कहा, ‘हम कैसे चुप रह सकते हैं जब भाजपा और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है? कातिलों को पकड़ा जाना चाहिए। कांग्रेस ने राज्य को अराजकता की ओर धकेल दिया है। हम इसे बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ राज्य में इससे पहले दो भाजपा नेताओं की हत्या हो चुकी है।

बता दें कि पाटीदार की हत्या पर रतलाम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा था, ‘ग्राम कमेड़ निवासी हिम्मत पाटीदार की लाश उनके परिजन को बुधवार सुबह उनके खेत में मिली। उनका गला रेता हुआ और चेहरा जला हुआ था। वह मंगलवार रात अपने खेत में सिंचाई करने गए थे। आरोपी का अब तक पता नहीं चला है।’

शर्मा ने कहा था कि घटनास्थल से पुलिस को एक टार्च मिली, जबकि हिम्मत की मोटरसाइकिल शव से 10 मीटर दूरी पर पड़ी थी। उन्होंने बताया था कि पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा था, ‘पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिनसे जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।’

E-Paper