मध्यप्रदेश: पेड़ से गिरने के बाद सीने से पार हुई लकड़ी, बच्चे ने नौ घंटों तक लड़ी जिंदगी की जंग

पुरानी कहावत है ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोई’। ऐसा हीं एक मामला बड़वानी के पाटी में सामने आया है जिसने इस कहावत को सच बना दिया। दरअसल पाटी में अपनी बहन के लिए पेड़ पर बेर तोड़ने चढ़ा एक बच्चा पेड़ से गिरने से घायल हो गया। गिरने के बाद बच्चे के सीने में लकड़ी आर-पार हो गई। घटना बुधवार दोपहर दो बजे की बुदी गांव की बताई जा रही है।

परिजन आनन-फानन में बच्चे को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे मगर बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके दोपहर 3:30 बजे उसे इंदौर रेफर कर दिया। जिसके बाद इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद रात 11 बजे बच्चे के सीने के लकड़ी निकाली गई।  बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। 

E-Paper