
मध्यप्रदेश में सत्ता गंवा चुकी भाजपा ने अब विधानसभा स्पीकर पद पर अपना दांव खेला है। एमपी भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के लिए विजय शाह का नाम आगे किया है। वहीं, कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष के लिए गोटेगांव विधायक एनपी प्रजापति का नाम तय कर चुकी है। ऐसे में यह कांग्रेस के लिए अग्नि परीक्षा का समय होगा।
प्रोटेम स्पीकर दीपक सक्सेना की चेयरिंग में एमपी विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हुआ है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा के विजय शाह के सामने कमलनाथ ब्रिगेड के प्रजापति कहां खड़े उतरते हैं।
मालूम हो कि विधानसभा चुनाव में भाजपा कांग्रेस से महज पांच सीटों से पीछे रही थी। कांग्रेस ने 114 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा 109 सीटों पर। वहीं सात सीटें बसपा और अन्य पार्टी के पास हैं। यानि कि भाजपा के विजय शाह को अगर अन्य पार्टियों के विधायक स्वीकार करते हैं, कांग्रेस के लिए यह चुनौती साबित होगी।