
वेश्यावृत्ति को एक ऐसा पेशा माना जाता है जहाँ एक बार जाने के बाद किसी भी महिला के लिए इस दलदल से बाहर निकल जाना आसान नहीं होता है। इन पर लड़कियां यहाँ एक बार आने के बाद घुटती ही चलती जाती है लेकिन चाहकर भी खुद को बाहर नहीं निकाल पाती है। वैसे तो वैश्यावृत्ति पूरे विश्व में फैली हुई है।
बांग्लादेश का नाम मुस्लिम देशों की उस लिस्ट में काफी मशहूर है जहाँ वेश्यावृत्ति को लीगल माना जाता है। बता दे कि यहां के तंगेल जिले के कांडापारा वेश्यालय को देश का सबसे पुराना (लगभग 200 साल) और दूसरा सबसे बड़ा वैश्यालय बताया जाता है।
वैश्यालय में कैसी होती है इन लड़कियों की जिंदगी ये आज हम आपको बताने जा रहे है। ये तस्वीरें उनकी दिनचर्चा के साथ ही उनके चेहरे पर आती लाचारी को भी दर्शाती है। आइये देखते है कैसी होती है एक वैश्या की जिंदगी……..