यामी गौतम के इस खूबसूरत लुक पर आपकी भी निगाहें टिक जाएंगी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार यामी गौतम इन दिनों अपने हॉट फोटोशूट के कारण चर्चाओं में बनी हैं. यामी ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. यामी ने ये फोटोशूट फेमिना मैगज़ीन के लिए करवाया है.

उनके इस फोटोशूट की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस फोटोशूट में यामी का ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिल रहा है. सभी फोटोज में यामी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनकी सभी फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं.

यामी ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा है कि- Royalty has no expressions… it’s the aura For @khushmag

आपको बता दे यामी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. टीवी पर उन्हें पहचान ‘ये प्यार न होगा कम’ से की थी. इस शो से यामी को बहुत प्रसिद्धि मिली थी. इसके बाद यामी ने अपने करियर को बॉलीवुड की ओर मोड़ लिया. और उन्होंने बॉलीवुड में साल 2012 में आई फिल्म विक्की डोनर से एंट्री कर ली.

इस फिल्म के बाद यामी ने बॉलीवुड में बदलापुर, सनम रे, काबिल, एक्शन जैक्सन, काबिल जैसी बॉलीवुड फिल्में में अभिनय किया है. साथ ही यामी टीवी पर फेयर एंड लवली के एड्स में नजर आ चुकी है. इसलिए उन्हें ‘फेयर एंड लवली गर्ल’ के नाम से भी जाना जाता है.

आगे की स्लाइड्स में देखिये यामी की कुछ और तस्वीरें.

 

E-Paper