कजिन्स के साथ लंच डेट पर निकली करीना, रेड हॉट लुक ने किया सबको घायल

बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर हर बार अपने लुक के कारण चर्चाओं में आ जाती हैं. करीना अपने बेहतरीन फैशन सेंस और स्टाइल‍िश लुक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं.

हाल ही में एक बार फिर से करीना के लुक की चर्चाएं होना शुरू हो गई.

करीना अपने कज‍िन के साथ लंच डेट पर गईं और इस दौरान मीडिया ने उनके हॉट लुक को स्पॉट कर लिया. करीना की कज‍िन और रणबीर कपूर की बहन र‍िद्ध‍िमा कपूर साहनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस मौके की एक तस्वीर शेयर की हैं. र‍िद्ध‍िमा कपूर साहनी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हैं कि, ‘कज‍िन लंच.’ रिद्धिमा ने ये भी बताया हैं कि उन्होंने यहां कर‍िश्मा कपूर और न‍िख‍िल नंदा को मिस किया.

करीना और रिद्धिमा के साथ इस मौके पर अरमान जैन और आदर जैन भी नजर आए. लंच डेट पर करीना कपूर के रेड हॉट लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. करीना ने रेड कलर के ड्रेस पहनी हुई थी और इस ड्रेस के साथ उन्होंने रेड लिपस्टिक लगाई थी. साथ ही बेबो ने ब्लैक कलर के हैंड बैग ल‍िया था. सोशल मीडिया पर तो इस लंच डेट पर करीना कपूर के रेड हॉट लुक की ही फोटोज छाई हुई हैं.

E-Paper