
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शनिवार को 155 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में जारी उठापटक के चलते उम्मीदवारों की सूची आने में समय लगा. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बेटे को राघौगढ़ से टिकट दी गई है.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे और यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी को भी टिकट दिया गया. कैलाश विजयवर्गीय की सीट महू से कांग्रेस ने फिर अंतर सिंह दरबार पर भरोसा जताया है. बता दें कि बीजेपी ने अब तक महू से उम्मीदवार घोषित नहीं किया. कैलाश विजयवर्गीय महू से मौजूदा विधायक हैं. बाबूलाल गौर की पारंपरिक गोविंदपुरा सीट को पर भी कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. सांसद कांतिलाल भूरिया के बेटे विक्रांत भुरिया को झाबुआ विधानसभा से मिला कांग्रेस का टिकट. पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया को थांदला विधानसभा से मैदान में उतारा.
155 प्रत्याशियों वाली सूची मैं कांग्रेस ने 21 महिलाओं को दिया टिकट
डबरा- इमारती देवी
भांडेर- रक्षा संतराम सरोनिया
खरगपुर- चंदा सिंह ग़ौर
रेंगाव- कल्पना वर्मा
सिरमौर- अरुणा तिवारी
देवतालाब- विद्यावती पटेल
चितरंगी- सरस्वती सिंह
सिंगरौली- रेणु शाह
धौनी- कमलेश सिंह
जैतपुर- उमा धुर्वे
लांजी- हिना कावरे
गाडरवाड़ा- सुनिता पटेल
शमशाबाद- ज्योत्सना यादव
बैरसिया- जयश्री हरिकरण
सारंगपुर- कला मालवीय
नेपानगर- सुमित्रा देवी
भीकनगांव- झुमा सोलंकी
महेश्वर- विजय लक्ष्मी साधो
जोबट- कलावती भूरिया
धार-प्रभा सिंह गौतम
विजयराघवगढ़- पदमा शुक्ला
मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर 28 नवंबर को वोटिंग होगी. भाजपा के मजबूत राज्य कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी शिवराज सिंह चौहान अपने चौथे कार्यकाल के लिए दमखम लड़ाएंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस लिस्ट में पैराशूट कैंडिडेट से तौबा की है.