
नई दिल्ली: एमपी के वारासिवनी सीट से 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के योगेंद्र निर्मल ने जीत हांसिल की थी. वैसे लंबे समय तक वारासिवनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस काबिज रही है. 2013 के विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के योगेन्द्र निर्मल ने कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप अमृतलाल जायसवाल को हराया था. वहीं 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के खाते में यह सीट गई थी.
2008 विधानसभा चुनाव:
बीजेपी के गौरी शंकर चर्तुभुज बिसेन को: 41344 वोट
कांग्रेस के अशोक सिंह सरस्वार को:29968 वोट
बीजेपी के गौरी शंकर चर्तुभुज बिसेन को: 71993 वोट
समाजवादी पार्टी के अनुभा मुंजारे को : 6469
2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस 58 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी. बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कराई थी.