
उज्जैन में महाकाल के दर्शन और सभा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इंदौर पहुंचे। यहां वह पलासिया के पास स्थित खान-पान के मशहूर ठिकाने 56 दुकान गए, जहां उन्होंने भोजन किया।
कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया व कमलनाथ भी मौजूद थे।मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर निकले राहुल गांधी ने इससे पहले उज्जैन के महाकाल मंदिर में लगभग एक घंटे तक पूजा-अर्चना की। कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्यप्रदेश में राहुल गांधी के यह दौरे सत्ता में उथल-पुथल मचा सकते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद थे। सभी कांग्रेस नेताओं ने 56 दुकान में एक साथ भोजन किया।
जैसे ही अन्य कांग्रेस नेताओं को यह सूचना मिली कि राहुल 56 दुकान पहुंच रहे हैं, वहां बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व समर्थक पहुंच गए। इसके अलावा 56 दुकान पर मौजूद लोग भी राहुल को देख आश्चर्यचकित रह गए। इस दौरान कुछ लोगों ने उनसे हाथ मिलाने व बात करने की कोशिश भी की।