
गायक पलाश मुच्छल ने विदनयान माने के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। माने ने पलाश पर स्मृति मंधाना से शादी टूटने के बाद बिस्तर में किसी और महिला के साथ पकड़े जाने का आरोप लगाया था। पलाश ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है और कहा है कि माने ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। माने ने पलाश पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया था।
भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के साथ शादी टूटने के बाद गायक पलाश मुच्छल पर सांगली के रहने वाले एक प्रोड्यूसर विदनयान माने ने आरोप लगाया था कि पलाश शादी के फंक्शन के दौरान किसी और महिला के साथ बिस्तर में रंगे हाथों पकड़े गए थे। इन आरोपों को लेकर पलाश ने माने के खिलाफ कोर्ट जाने और मानहानि का मुकदमा करने का फैसला किया है।
23 नवंबर-2025 को मंधाना और पलाश की शादी होनी थी, लेकिन शादी वाले दिन ही मेडिकल इमरजेंसी के कारण इसे पहले तो अनिश्चितकाल के लिए स्थागित किया गया और बाद में दोनों की शादी रद होने की खबर आ गई। माने ने पलाश पर आरोप लगाए थे कि वह शादी वाले दिन एक महिला के साथ बिस्तर में पकड़े गए थे और महिला क्रिकेटरों ने उसे पीटा था। माने ने साथ ही पलाश पर उनके साथ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे।
पलाश ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
पलाश ने इन आरोपों को लेकर इंस्टाग्राम पर जवाब दिया था। पहले तो उन्होंने कहा था कि उनके ऊपर माने ने जो आरोप लगाए हैं वो आधारहीन हैं और वह अपनी वकीलों से बात कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। पलाश ने अब एक और पोस्ट के जरिए बताया है कि माने को 10 करोड़ की मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा दिया गया है।
पलाश ने लिखा, “मेरे वकील श्रेयांश मिथारे द्वारा सांगली में रहने वाले विदनयन माने को 10 करोड़ का मानहानि का नोटिस भेजा गया है क्योंकि उन्होंने जो आरोप लगाए हैं वो गलत हैं और वो जानबूझकर मेरी छवि, चरित्र को खराब करने के मकसद से लगाए गए हैं।”
समाचार एजेंसी पीटीआई ने कुछ दिन पहले अपनी रिपोर्ट में बताया था कि माने ने सांगली जिले में महाराष्ट्र पुलिस से इस बात की शिकायत की थी कि पलाश ने उनके साथ 40 लाख रुपये की धोखधड़ी की है। हालांकि, इस मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
पलाश और मंधाना की शादी हुई रद
पलाश और मंधाना ने लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। टीम इंडिया ने दो नंवबर को महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद मंधाना और पलाश की शादी थी। हल्दी, मेहेंदी से लेकर शादी की काफी सारी रस्में हो चुकी थीं। शादी वाले दिन सुबह की इसे टाल देने की खबर सामने आई। पहले बताया गया था कि मंधाना के पिता बिमार हैं और इसी कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। बाद में दोनों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर शादी रद करने की जानकारी दी।