शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने मौलाना कल्बे जवाद के नाम से स्कालरशिप दिए जाने का ऐलान किया।

होनहार छात्रों को मिलेगी स्कालरशिप

लखनऊ, मौलाना सैयद कल्बे जवाद से मुलाक़ात कर उन्हें इमाम ख़ुमैनी अवॉर्ड हासिल होने पर दिली मुबारकबाद पेश की गई। इस मौक़े पर मौलाना की इल्मी और दीनि ख़िदमात को ख़िराज-ए-तहसीन पेश करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर और गुलदस्ता पेश कर उनका सम्मान किया गया।

उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी ने आपने जारी किये बयान में घोषणा करते हुए कहा कि मिल्लत-ए-तशय्यु और समाज के लिए मौलाना कल्बे जवाद द्वारा अंजाम दी गई इल्मी, फ़िक्री और समाजी ख़िदमात को ख़िराज-ए-तहसीन पेश करने के लिए एक ख़ास स्कॉलरशिप   *मौलाना सैयद कल्बे जवाद इल्मी स्कॉलरशिप* शुरू की जारही है।

अली ज़ैदी ने कहा  मौलाना कल्बे जवाद ने अपनी पूरी ज़िंदगी दीन, इल्म, हक़गोई, इत्तेहाद-ए-मिल्लत और नौजवान नस्ल की रहनुमाई के लिए वक़्फ़ कर दी। उनकी बे-लौस ख़िदमात, इल्मी बसीरत और उसूली मौक़िफ़ ने न सिर्फ़ शिया समाज बल्कि पूरे मुल्क में फ़िक्र-ओ-शऊर की मज़बूत रवायत क़ायम की है।

*अली ज़ैदी ने बताया कि इस स्कॉलरशिप के तहत प्रथम वर्ष में सालाना कुल राशि ₹12,00,000 (बारह लाख रुपये) निर्धारित की गई है, जो हर आगामी वर्ष में दोगुनी की जाती रहेगी।* इस रक़म के माध्यम से ग़रीब और मुस्तहक़ मगर क़ाबिल छात्र-छात्राओं को तालीम के मैदान में आगे बढ़ने के मौक़े फ़राहम किए जाएंगे। इस इल्मी पहल का मक़सद इल्म के फ़रोग़ के साथ-साथ इंसाफ़, बराबरी और अख़लाक़ी क़द्रों को मज़बूत करना है।

अली ज़ैदी ने कहा बोर्ड को यक़ीन है कि यह स्कॉलरशिप मौलाना सैयद कल्बे जवाद की इल्मी और समाजी विरासत को आगे बढ़ाने में एक अहम और यादगार क़दम साबित होगी।

E-Paper