WWE की इस लड़ाई के वीडियो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब तक देख चुके 100 मिलियन व्यूज

WWE में बहुत सारे मौके आ चुके हैं, जब रिंग के अंदर 2 रैसलरों की लड़ाई छुड़वाने के लिए पूरे रोस्टर को बाहर आना पड़ा। ब्रॉक लैसनर के साथ ऐसा कई बार हो चुका है, जब उनकी लड़ाई के दौरान बीच-बचाव करने के लिए रैसलर आए।

जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच रिंग के अंदर साल 2012 में हुई जबरदस्त हाथापाई की वीडियो ने बड़ा कारनामा कर दिया है।

सीना और लैसनर की इस वीडियो को यूट्यूब पर 100 मिलियन बार देखा जा चुका है। WWE के यूट्यूब पेज की ये पहली वीडियो है, जिसने 100 मिलियन व्यूज़ के आंकड़े को पार किया है।  तो आप भी देखिये यह वीडियो –

E-Paper