रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी: इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

इंदौर: दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन इंदौर के पास स्थित डॉ. आंबेडकर नगर (महू) से राजस्थान की राजधानी जयपुर के बीच चलेगी, जिससे मालवा अंचल के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। त्योहारी भीड़ को कम करने और आरामदायक सफर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। अक्टूबर-नवंबर में कुल तीन फेरे रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह स्पेशल ट्रेन अक्टूबर और नवंबर माह में कुल तीन फेरे लगाएगी। गाड़ी संख्या 09727, जयपुर-डॉ. आंबेडकर नगर साप्ताहिक स्पेशल, 17, 24 और 31 अक्टूबर (शुक्रवार) को दोपहर 1:00 बजे जयपुर से रवाना होगी और अगले दिन (शनिवार) देर रात 1:30 बजे महू पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 09728, डॉ. आंबेडकर नगर-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल, 18, 25 अक्टूबर और 1 नवंबर (शनिवार) को सुबह 5:20 बजे महू से चलकर उसी दिन शाम 6:10 बजे जयपुर पहुंचेगी। इंदौर स्टेशन पर 5 मिनट का हॉल्ट यह ट्रेन महू जाते समय रात 1:05 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट रुकने के बाद 1:10 बजे महू के लिए रवाना हो जाएगी। इसी तरह, जयपुर लौटते समय यह ट्रेन सुबह 5:45 बजे इंदौर पहुंचेगी और 5:50 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
E-Paper