सैमसंग ने कर दी मौज, 7499 रुपये की कीमत में मिल रहा 5G स्मार्टफोन

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर फेस्टिव सीजन सेल शुरू हो चुकी है। सेल के दौरान स्मार्टफोन के साथ-साथ तमात कैटगरी के प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है। स्मार्टफोन पर मिल रही डील्स की बात करें तो सैमसंग के फोन पर भी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं। अगर आप एंट्री लेवल का स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फेस्टिव सेल ऑफर के साथ 8000 रुपये से कम में सैमसंग का 5जी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। 8000 रुपये से कम में खरीदें 5G स्मार्टफोन सैमसंग के पोर्टफोलियो में प्रीमियम के साथ-साथ एंट्री लेवल के स्मार्टफोन मौजूद हैं। हर प्राइस सेगमेंट में सैमसंग कुछ-कुछ अंतराल में लेटेस्ट फीचर्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही अफोर्डेबल रेंज में Galaxy M06 5G और Galaxy F06 5G को फेस्टिव सीजन सेल के दौरान 7499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इन दोनों फोन पर कंपनी 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। स्मार्टफोन प्राइस (रुपये) डील प्राइस (रुपये) Galaxy F06 5G 9,999 7,499 Galaxy F06 5G 9,999 7,499 Galaxy M06 5G और Galaxy F06 5G दोनों ही स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। इन दोनों फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलता है। यह डेली यूज और मल्टीटास्किंग के दौरान स्मूद परफॉर्मेंस ऑफर करता है। सैमसंग के इन दोनों फोन में 5G के 12 बेंड का सपोर्ट दिया गया है। यानी कनेक्टिविटी से लेकर इंटरनेट की अपलोड और डाउनलोड स्पीड में यह फोन निराश नहीं करेंगे। सैमसंग के अफोर्डेबल फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। रियर में प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर भी मिलता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए दोनों फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सैमसंग के फेस्टिव सेल ऑफर्स स्मार्टफोन ओरिजिनल प्राइस (रुपये) डील प्राइस (रुपये) Galaxy S24 Ultra 129999 71999 Galaxy S24 74999 39999 Galaxy S24FE 59999 29999 Galaxy A 55 5G 39999 23999 Galaxy A35 5G 30999 17999 Galaxy M36 5G 19999 13999 Galaxy F36 5G 19999 13999 Galaxy M16 5G 13499 10499 Galaxy M06 5G 9999 7499 Galaxy F06 5G 9999 7499
E-Paper