देहरादून: यूकेएसएसएससी आयोग का रुख साफ, रद्द नहीं होगी स्नातक स्तरीय परीक्षा

पेपर लीक के साये में आई स्नातक स्तरीय परीक्षा पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपना रुख साफ कर दिया है। आयोग का कहना है कि चूंकि मामला एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र से जुड़ा है, इसलिए पेपर लीक नहीं हुआ। लिहाजा, परीक्षा रद्द नहीं होगी।

आयोग के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल का कहना है कि एक छात्र विशेष का मामला है। प्रदेशभर में 445 केंद्रों पर परीक्षा हुई है। इस केंद्र के अलावा अन्य कहीं से भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं आई है। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई है। उन्होंने कहा कि चूंकि पेपर लीक जैसा कोई मामला नहीं है, इसलिए परीक्षा रद्द नहीं होगी। आयोग जल्द ही परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करेगा।

आरोपी छात्र का रिजल्ट नहीं होगा जारी

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर बाहर भेजने के आरोपी छात्र खालिद का परिणाम जारी नहीं करेगा। आयोग सचिव डॉ. बरनवाल ने बताया कि नियमों के तहत उक्त छात्र के खिलाफ डिबार जैसे सभी निर्णय लिया जाएंगे।

E-Paper