
सीसी एशिया कप 2025 में बांग्लादेश और हांगकांग की भिड़ंत आज यानी 11 सितंबर को अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होनी है। यह टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला होगा।
बांग्लादेश की टीम, हांगकांग पर भारी पड़ सकती है। जहां हांगकांग को अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान से 94 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी तो वहीं अब उनकी नजरें दमदार वापसी पर होगी।
अफगानिस्तान की ओर से सदीकुल्लाह अटल और अजमतुल्लाह उमरजई ने एशिया कप के ओपनर में शानदार अर्धशतक जमाए थे और टीम ने 188 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में हांगकांग की पारी 94/9 पर सिमट गई।
पहले मैच में मिली हार के बावजूद हांगकांग के कप्तान यासिम मुर्तजा की टीम बांग्लादेश के खिलाफ वापसी की उम्मीद करेगी। बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास के पास है, जबकि हांगकांग टीम की कमान यासिम मुर्तजा के पास है। ऐसे में जानते हैं फैंस कब, कहां और कैसे ये मैच फ्री में देख सकते हैं।
कब खेला जाएगा बांग्लादेश बनाम हांगकांग का मैच?
बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का तीसरा मैच आज यानी 11 सितंबर 2025 को खेला जाना है।
कितने बजे से खेला जाएगा BAN vs HK का मैच?
बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का तीसरा मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा, जबकि स्थानीय समय, यूएई के हिसाब से शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा का मैच
बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप 2025 का मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है।
कहां देखें बांग्लादेश बनाम हांगकांग के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भारत में फैंस Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं, जबकि टीवी पर ये मुकाबला और पर उपलब्ध रहेगा। वहीं, हिंदी कमेंट्री के लिए और तमिल/तेलुगु कमेंट्री के पर ये मैच देख सकते हैं।
कुल खेले गए मैच- 1
हांगकांग ने जीता- 1
बांग्लादेश की जीत-0
हांगकांग और बांग्लादेश के बीच टी20I फॉर्मेट में केवल एक ही बार भिड़ंत हुई है, जो कि 2014 में 19 मार्च को टी20 विश्व कप के मैच में हुई थी। उस मैच को हांगकांग ने 2 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट से जीत लिया था।
BAN vs HK की टीमें-
बांग्लादेश- लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम और शैफ उद्दीन।
हांगकांग- यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात (उप-कप्तान), जीशान अली (विकेटकीपर), नियाजाकत खान मोहम्मद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमान रथ, एहसान खान, कल्हान मार्क चल्लू, आयुष आशीष शुक्ला, मोहम्मद ऐजाज खान, अतीक उल रहमान इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, अनस खान, हारून मोहम्मद अरशद, अली-हसन, शाहिद वासिफ (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद और मोहम्मद वहीद।