
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर खरीदने की सलाह दी है और 5800 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है। अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ 1 अरब डॉलर की डील होने की संभावना है जिससे HAL को 113 और GE-404 इंजन मिलेंगे। इस डील से कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग ऑर्डर बुक मजबूत होगी और तेजस विमानों की डिलीवरी में तेजी आएगी।
मोतीलाल ओसवाल ने दी HAL के शेयर खरीदने की सलाह
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसने HAL के शेयर के लिए 5800 रु का टार्गेट दिया है, जो आज करीब 10 बजे BSE पर 24.45 रु या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 4,358.25 रु पर है। यानी ये शेयर मौजूदा भाव से 5800 रु के टार्गेट के लिए करीब 33 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।
मोतीलाल ओसवाल ने तेजस जैसे लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और रडार बनाने वाली कंपनी के शेयर खरीदने के कुछ कारण भी बताए हैं।
सरकार कर सकती है नई डील
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सरकार स्वदेशी लड़ाकू विमानों के लिए 113 और GE-404 इंजनों की सप्लाई के लिए अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ लगभग 1 अरब डॉलर की डील कर सकती है।