अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच निक्की हेली ने अब क्या कहा…

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के बाद पूर्व राजदूत निक्की हेली ने भारत को रूसी तेल खरीद पर यूएस राष्ट्रपति से बात करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारत को ट्रंप की बात को गंभीरता से लेना चाहिए और व्हाइट हाउस के साथ मिलकर समाधान खोजना चाहिए। टैरिफ विवाद के बीच निक्की हेली की भारत को नसीहत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ का एलान किया। ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के कारण भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ का एलान किया है। ट्रंप के इस फैसले की अमेरिका में भी आलोचना की जा रही है। इन सब के बीच संयुक्त राष्ट्र अमेरिका की पूर्व राजदूत निक्की हेली ने कहा कि भारत को रूसी तेल खरीद के मामले पर यूएस राष्ट्रपति से बात करनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने भारत को नसीहत भी दे दी। हालांकि, साथ उन्होंने ट्रंप को भी चेताया है।
E-Paper