
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। अपनी एकदिवसीय बिहार दौरे में वह गया जी से 13000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। गयाजी में प्रधानमंत्री की जनसभा मगध विश्वविद्यालय परिसर में होगा। इस दौरान वह बिजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं नगर विकास और पानी आपूर्ति की कई योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी आज गया और नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही बुद्धिस्ट सर्किट के तहत वैशाली से कोडरमा के लिए ट्रेन की सुविधा भी बहाल होगी।
दूसरे जिलों से 25 अतिरिक्त फोर्स को मंगवाया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर गया जी से लेकर नई दिल्ली तक प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट पर है। जितने समय तक पीएम बोधगया में रहेंगे, उतने समय तक बोधगया की मगध विश्वविद्यालय के ऊपर के हवाई मार्ग से किसी प्रकार के विमान का परिचालन नहीं होगा। साथ ही आसमान में हो रहे हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर एयर फोर्स अलर्ट मोड में रहेंगे। वहीं गया जी एयरपोर्ट से लेकर एमयू की सुरक्षा को लेकर दूसरे जिलों से 25 अतिरिक्त फोर्स को मंगवाया गया है।
तीस परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे पीएम
इसके अलावा जिला पुलिस बल के करीब 3000 बलों को लगाया गया है। पीएम मोदी आज गया जी से 30 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं का आना हुआ शुरू पीएम नरेंद्र मोदी की भाषण सुनने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया है। गया जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों के अलावा बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता जुट रहे हैं। बिहार विधानसभा 2025 चुनाव को भी ध्यान में रखा गया है। पीएम मोदी के आने से जहां विपक्षों में हड़कंप है। वहीं बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी के गया जी आने से बिहार के सभी सीटों पर असर पड़ेगा। साथ ही मगध प्रमंडल के 26 सीटों पर सीधा असर देखने को मिलेगा।
पीएम के कार्यक्रम में लोगों का आना शुरू
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर लोगों का आना शुरू हो गया है। वहीं, सुरक्षा कर्मियों के द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है,जिन लोगों को पास निर्गत किया गया है। वही लोग कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश कर रहे हैं। जगह-जगह पर पार्किंग बनाई गई है, जहां से लोग पार्किंग के बाद पैदल ही सभा स्थल की ओर बढ़ रहे हैं।
यह कार्यक्रम ऐतिहासिक
वहीं, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा. करोड़ों की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गयावासियों को देंगे. वहीं कार्यकर्ताओं में भी खासा उत्साह है। जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। अहले सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया है। कार्यक्रम को लेकर बहुत बड़ा पंडाल बनाया गया। प्रशासनिक व्यवस्था भी दुरुस्त है। कहीं कोई परेशानी नहीं है। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं।
कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह
अवधेश प्रसाद, (जिला उपाध्यक्ष, जदयू ) ने कहा कि पीएम के आगमन को देखते हुए कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। अहले सुबह से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना शुरू हो गया है। पीएम के इस कार्यक्रम को कार्यकर्ता बिहार में विकास के नए दौर के रूप में देख रहे हैं।