इस बार तो अजय देवगन अपनी फिल्म ‘रेड-2’ में 2018 से बड़ा केस सॉल्व करते हुए नजर आए। उनकी मोस्ट अवेटेड क्राइम थ्रिलर फिल्म रेड 2 आज थिएटर में रिलीज हो चुकी है। एक बार फिर से अजय देवगन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक के रूप में अपना 75वां सबसे बड़ी रेड मारते हुए नजर आ रहे हैं।
अब तक 4200 करोड़ का काला धन सीज करने वाले अमय पटनायक दादा भाऊ से पंगा लेकर हीरो बन पाएंगे या नहीं, ये तो आपको फिल्म देखकर ही पता चलेगा, लेकिन जिन दर्शकों ने ‘रेड-2’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा है, उन्होंने फिल्म को लेकर अपना फैसला सुना दिया है और बता दिया है कि अजय देवगन की फिल्म ‘रेड-2’ एक बार फिर से उनके दिलों में अपनी जगह बना पाई है या फिर नहीं। तो देर किस बात की है, फटाफट से देख लेते हैं फिल्म का एक्स रिव्यू, ताकि अगर आप वीकेंड पर इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहला शो देखकर निकले दर्शकों की राय से आपकी मदद जरूर हो सके।
रेड 2 दर्शकों को आई पसंद या हुआ बंटाधार?
अजय देवगन-रितेश देशमुख स्टारर क्राइम थ्रिलर ‘रेड-2’ का ट्रेलर तो काफी पावरफुल था ही। अमय पटनायक के डायलॉग भी काफी पावरफुल थे, लेकिन सिनेमाघरों में ये फिल्म वही असर छोड़ पाई है या नहीं, अगर ये सवाल आपके मन में उठ रहा है, दर्शकों के पहले रिव्यू से ये भी क्लियर हो जाएगा।
इस फिल्म का पहला शो देखकर निकले एक दर्शक ने फिल्म की तारीफ करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “पूरी तरह से रोंगटे खड़े हो गए हैं। पावरफुल डायलॉग्स, इंटेंस विजुअल्स और अजय देवगन अपनी टॉप फॉर्म में। ये फिल्म बहुत बड़ा धमाल मचाने वाली है”।
पहले पार्ट से बिल्कुल अलग है रेड 2 की कहानी
दूसरे यूजर ने लिखा, “ये फिल्म देखना बहुत जरूरी है, क्योंकि पहले पार्ट से बिल्कुल अलग इसकी कहानी है। अजय देवगन का किरदार बहुत ही प्रॉमिसिंग है। रितेश देशमुख की एक्टिंग टॉप क्लास है। ओवरऑल ये फिल्म बहुत ही बेहतरीन है, जरूर देखनी चाहिए”।
एक और दर्शक ने फिल्म की तारीफ करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “रेड 2 एक बहुत ही शानदार पैसा वसूल एंटरटेनर फिल्म है। इस फिल्म का जो सोल है, वह एक आम आदमी है। डायरेक्टर ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है। फिल्म की कहानी में दिल्ली से लेकर राजस्थान और कई शहरों में घूमती है”।
पहले दिन केसरी 2 और जाट को चटाएगी धूल?
रेड 2 को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल गया। उन्होंने इस फिल्म को सुपरहिट भी बता दिया, लेकिन कहानी के साथ-साथ किसी फिल्म की कमाई का भी उस पर बहुत असर पड़ता है। अजय देवगन की रेड 2 से पहले दिन 12 से 15 करोड़ के बीच में कमाई की उम्मीद है। फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी थी।