शीतलहर के चलते मध्य प्रदेश में स्कूलों का बदला समय
मध्य प्रदेश में ठंड को देखते हुए अब स्कूलों के समय में भी बदलाव किया गया है। आपको बता दें कि यह बदलाव शीतलहर को देखते हुए किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय और अशासकीय स्कूलों के लिए इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने यह फैसला ठंड की वजह से लिया है क्योंकि ठंड की वजह से स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य खराब ना हो इस वजह से सुबह 10 बजे से पहले स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

शीतलहर को देखते हुए अब मध्य प्रदेश में 20 जनवरी तक स्कूल सुबह 10 बजे से ही संचालित किए जाएंगे। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने शासकीय और अशासकीय स्कूलों को आदेश दिया है और यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील होगा।