
पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल ने कहा कि सरकार को मृतकों या घायलों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ानी चाहिए।बालेश्वर में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बालेश्वर रेल हादसे में अबतक 261 लोगों की मृत्यु हो गई है। इस बीच पूर्व रेल मंत्रियों ने ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।