जमशेदपुर में लगातार बढ़ रहें कोरोना और हांगकांग फ्लू के मामले…

जमशेदपुर में हांगकांग फ्लू और कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को हांगकांग फ्लू के दो और कोरोना के दो नए मरीज मिले हैं। बागबेड़ा के16 वर्षीय किशोर और बिरसानगर के 5 साल का बालक हांगकांग फ्लू से पीड़ित हैं। टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था, जहां जांच कराने पर दोनों पॉजिटिव मिले। इससे पहले 29 मार्च को साकची में एक मरीज मिला था। 15 दिनों में इस बीमारी के सात मरीज मिल चुके हैं।
दूसरी ओर, छोटा गोविंदपुर निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग और बिरसानगर निवासी 44 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित निकले हैं। दोनों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती है। इससे पहले एक अप्रैल को जोजोबेड़ा का 58 वर्षीय कोरोना संक्रमित मिला था। 20 दिनों के दौरान जिले में कोरोना के 16 मरीज मिल चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 9 हो गई है। चार मरीजों के बारे में सर्विलांस विभाग को सूचना भेजी गई है। इनके ट्रेवल हिट्री खंगाले जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीज के जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भी सैंपल भुवनेश्वर भेजने की तैयारी की जा रही है। सदर अस्पताल में प्रवेश से पहले कोरोना जांच जरूरी खासमहल स्थित सदर अस्पताल में मंगलवार से प्रवेश से पहले कोरोना जांच और मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। जिले में कोरोना का केस बढ़ने के कारण इसे प्रभावी तरीके से लागू कर दिया गया है। सदर अस्पताल के गेट पर जांच केंद्र खोला गया है, जहां हर मरीज और उनके परिजनों की कोरोना जांच हो रही है।
E-Paper