एस्टेरॉयड यानी क्षूद्रग्रह की निगरानी रखने वाले नासा का प्लैनेटरी डिफेंस कोऑर्डिनेशन ऑफिस ने जानकारी दी है कि 2023 बीसी8 नाम का एक क्षुद्रग्रह घरती की ओर आगे बढ़ रहा है। यह क्षुद्रग्रह पहले से ही 50564 किलोमीटर प्रति घंटे की क्रूर गति से ग्रह की ओर बढ़ रहा है।
नासा का अनुमान है कि यह क्षुद्रग्रह 5.9 मिलियन किलोमीटर की दूरी से शनिवार को पृथ्वी के नजदीक से गुजरेगा। जानकारी के मुताबिक, यह क्षुद्रग्रह लगभग 160 फीट चौड़ा होने का अनुमान है। बताया जा रहा है कि यह क्षूद्रग्रह एक विमान के आकार जितना बड़ा है।
कुछ दिनों पहले धरती के नजदीक से गुजरा था ट्रक के आकार का क्षुद्रग्रह
कुछ दिनों पहले पृथ्वी के ऊपर से 2200 मील यानी की करीब 3600 किमी की दूरी से शुक्रवार को एक शिपिंग ट्रक के आकार वाला एस्टेरॉयड गुजरा था. जिसे 2023 BU का नाम दिया गया था। हालांकि, इस एस्टेरॉयड से कोई खतरा नहीं था। नासा लगातार बड़े और खतरनाक एस्टेरॉयड की जानकारी जुटाने को प्राथमिकता देता रहा है लेकिन छोटे एस्टेरॉयड के बारे में तभी पता चलता है जब वो पृथ्वी की सतह के बेहद करीब आ जाते हैं।
चट्टानों से बने होते हैं क्षुद्रग्रह
बता दें कि अधिकांश क्षुद्रग्रह अंतरिक्ष में एक विशिष्ट क्षेत्र में पाए जा सकते हैं। इसे क्षुद्रग्रह बेल्ट कहा जाता है , जोकि मंगल और बृहस्पति ग्रह की कक्षाओं के बीच मौजूद है। क्षुद्रग्रह आमतौर पर चट्टानों से बने हो