सीमा पर जारी है पाकिस्तान की नापाक कोशिशें, पढ़े पूरी ख़बर

तंगहाल से जूझ रहे पाकिस्तान की सीमा पर नापाक कोशिशें जारी हैं। खबर है कि पंजाब में सीमावर्ती इलाके में एक बार फिर भारतीय हवाई क्षेत्र में पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। कहा जा रहा है कि बीते तीन दिनों में ड्रोन दिखने की यह चौथी घटना है। हालांकि, सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की गोलीबारी के चलते उन्हें वापस लौटना पड़ा।
गुरदासपुर सेक्टर में BSF DIG प्रभाकर जोशी ने कहा, ‘बीती रात आदिया पोस्ट के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां चलाई। पुलिस और बीएसएफ की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।’ पंजाब में भारत-पाकिस्तान की चुनौती भरी 553 किमी लंबी सीमा की रक्षा की जिम्मेदारी BSF पंजाब फ्रंटियर के पास है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से जुटाए गए डेटा से खुलासा हुआ है कि बीते साल भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन दिखने की घटना में तीन गुना इजाफा हुआ है। UAV यानी अनआइडेंटिफाइड एरियल व्हीकल्स को भारत में ड्रग्स और हथियार पहुंचाने का सबसे बड़ो सोर्स माना जा रहा है। पंजाब में कई इलाकों में ड्रोन देखे गए।  
E-Paper