मनीष सिसोदिया सीबीआई हेडक्वार्टर के लिए हुए रवाना, पढ़े पूरी ख़बर
October 17, 2022, 11:55 AM
New Delhi, Aug 20 (ANI): Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia addresses a press conference over CBI raid and other issues at his residence, in New Delhi on Saturday. (ANI Photo)
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने शराब नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी ने उन्हें सुबह 11 बजे अपने समक्ष पेश होने के लिए रविवार को समन भेजा। पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने सियासी संदेश देने की भी कोशिश की। डिप्टी सीएम की पत्नी ने उनके माथे पर तिलक लगाया और मिठाई खिलाई। वहीं मां ने पीले रंग का गमछा पहनाया। इसके बाद मंत्री ने मां का आशीर्वाद लिया।
कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद कहा कि मुझे आज सीबीआई में बुलाया है। इनकी तैयारी आज मुझे गिरफ्तार करने की है। इन्होंने पहले मेरे घर सीबीआई रेड करवाई। जिसमें कुछ नहीं मिला। एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला। उसके बाद मेरे बैंक लॉकर की छानबीन की जिसमें भी कुछ नहीं मिला। मेरे खिलाफ चलाया जा रहा पूरा केस फर्जी है। इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात ना जा सकूं। ये मुझे गुजरात जाने से रोकना चाहते हैं।
डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।’
New Delhi, Aug 20 (ANI): Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia addresses a press conference over CBI raid and other issues at his residence, in New Delhi on Saturday. (ANI Photo)
उन्होंने कहा कि गुजरात का चुनाव आंदोलन होगा। मेरे जेल जाने पर भी प्रचार नहीं रुकेगा। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।’
केस को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए दिल्ली के मंत्री ने कहा, ‘मेरे खिलाफ एक पूरी तरह से फर्जी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फर्जी है।’