संजय दत्त की बेटी त्रिशाला हुईं 30 साल की, मां मान्यता ने कुछ इस अंदाज में किया विश

बॉलीवुड के ऑनस्क्रीन खलनायक यानी संज दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त आज अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर उनके फैमिली मेंबर्स और दोस्तों ने त्रिशाला को बधाई दी. त्रिशाला ने अपने जन्मदिन के दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक हॉट फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने अपने फैन्स और फैमिली के लिए एक खास संदेश भी लिखा है.संजय दत्त की बेटी त्रिशाला हुईं 30 साल की, मां मान्यता ने कुछ इस अंदाज में किया विश

त्रिशाला के इंस्टाग्राम पर 260k फॉलोअर्स हैं. संजय दत्त की बायोपिक रिलीज के वक्त त्रिशाला ने एक मैसेज शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था उन्हें संजू काफी अच्छी लगी. बता दें कि त्रिशाला संजय दत्त और मान्यता दत्त के साथ नहीं बल्कि विदेश में रहती हैं. त्रिशाला फोटो शेयर करने के साथ लिखा, “ईश्वर का शुक्रिया जिसने मुझे ये जिंदगी दी और इसे खूबसूरत बनाया. मुझे प्यार करने, फोन कर विश करने और कमेंट लिखने वालों का शुक्रिया. मैं खुशी मनाने के लिए कल का इंतजार नहीं कर सकती और मैं अपने जीवन के नए अध्याय में खूबसूरत नई यादें जोड़ने के लिए सब्र नहीं कर सकती.

https://www.instagram.com/p/BmTjd2dAmSe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BlzGLrRAUV5/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BlJ3xdUAIT9/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

वहीं मान्यता ने अपने मैसेज में दिखा, “हैप्पी बर्थडे डार्लिंग!!! आपको आशीर्वाद और शुभकामनाएं, मेरा प्यार”. कुछ समय पहले फिल्म भूमि की शूटिंग के दौरान एक इंटरव्यू में संजू ने त्रिशाला के बारे में खुलकर बात की थी, “मैंने उसकी अच्छी पढ़ाई के लिए बहुत सारा वक्त और एनर्जी खर्च की है, और उसने बहुत अच्छा परफॉर्म किया है. उसने फॉरेंसिक साइंस में पढ़ाई की है, और मैं सोचता हूं वह आगे भी अच्छा करेगी.”

https://www.instagram.com/p/BkIJNaiFcXZ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BfzxXvJDqlg/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

https://www.instagram.com/p/BdZW1GjD9Ys/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

संजय दत्त पर चुटकी लेते हुए कहा, ”वह बॉलीवुड में काम करना चाहे तो कर सकती है लेकिन उसे पहले हिंदी सीखना पड़ेगी..क्योंकि इंडस्ट्री में अमेरिकन अंग्रेजी नहीं चलेगी.”

E-Paper