न्यूजीलैंड की PM जैसिंडा अर्डर्न कोरोना वायरस से हुई संक्रमित, खुद को अपने ही घर में किया आइसोलेट
May 14, 2022, 10:07 AM
New Zealand PM Tests Positive For Covid-19: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने आज (शनिवार को) खुद ये जानकारी दी. जैसिंडा अर्डर्न ने खुद को अपने ही घर में आइसोलेट कर लिया है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने संक्रमित होने से बचने के लिए बहुत सावधानी बरती, लेकिन फिर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गईं.
जैसिंडा अर्डर्न ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘तमाम कोशिशों के बावजूद, दुर्भाग्य से, मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गई हूं.’
बता दें कि न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न रविवार से ही अपने परिवार के साथ घर पर आइसोलेट हैं. रविवार को उनके मंगेतर Clarke Gayford कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे.