निरीक्षण के दौरान जब मंत्री जी को मिले सांड, सुअर और कुत्ते, कहीं वर्दी धारी दौड़े कही अफसर
हरदोई में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना शनिवार रात अपने तय कार्यक्रम के अनुसार हरदोई आये थे और रविवार सुबह से ही उन्होंने कई स्थानों का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान मंत्री को कई इलाकों में गंदगी और आवारा जानवर घूमते मिले हैं। साफ सफाई की व्यवस्थाएं तो नगर पालिका ने जी जान से की थीं लेकिन मंत्री जी ने भी गुगली कर दी और उन जगहों पर घूम गए जहां व्यवस्थाएं पटरी से उतरीं थीं। निरीक्षण के दौरान सांड, सुअर और कुत्तों को देख मंत्री जी का पारा चढ़ गया और फिर जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई।
दरअसल कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना को जिन जगहों पर निरीक्षण करना था वह पहले से तय था लिहाजा वहां पर प्रशासनिक अमले ने पहले से ही व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त कर रखी थी। निरीक्षण के दौरान मंत्री गाड़ी से उतरे और पैदल ही दूसरे रास्ते से चल दिए और फिर क्या था सारा नजारा ही बदल गया सड़क पर और नालों में सूअर व आवारा जानवरों से उनका सामना हुआ मंत्री का काफिला जब तय रूट से पलटा तो इन आवारा जानवरों को भगाने के लिए खाकी धारियों सहित बड़े अफसर दौड़ लगाते दिखे। इसके अलावा जिन जगहों पर गंदगी का अंबार था वहां पर आनन-फानन में सफाई कर्मियों को सफाई के लिए लगाया गया, ताकि मंत्री की नजर चीजों पर ना पड़े। लेकिन मंत्री आवारा जानवरों से रूबरू होने के बाद गुस्से में आ गए और उन्होंने जिम्मेदार लोगों को फटकार लगाई है।