ऑटो चालक मुन्ना उस्मानी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पैसो से भरा बैग किया वापस
कल ऑटो चालक श्री मुन्ना उस्मानी ने एक यात्री को लेकर उनके गंतव्य रामबाग तक छोड़ने गए लेकिन उन यात्री का 1 बैग ऑटो में ही छूट गया।
जब श्री उस्मानी जी द्वारा बैग को चेक किया गया तो उसमें नोटों की गड्डियां थीं। उस्मानी जी ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग को लेकर थाना जीआरपी आगरा कैंट पहुँचे, जिसमें कुल 1 लाख 46 हजार रुपए निकले।
आज पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो० मुश्ताक द्वारा उनकी ईमानदारी और सच्चाई के लिए उन्हें कार्यालय बुलाकर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।