हरदोई मे गाड़ी के अंदर मिले दो पुरुषों के शव, जल शक्ति मिशन के है कर्मी

हरदोई में आज दोपहर एक गाड़ी के अंदर से दो शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी है। दोनों ही जल निगम विभाग में जल शक्ति मिशन के तहत एक कम्पनी के कर्मी थे, घटना के बाद एसपी राजेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हरदोई पिहानी रोड पर पिहानी कोतवाली के अंतर्गत पूजा ढाबा में आज दो युवकों की संदिग्ध अवस्था मे शव कार के अंदर से बरामद हुए है। बताया गया उक्त कर्मी जल निगम के तहत जल शक्ति मिशन के तहत एक कम्पनी की तरफ से काम करते थे। मृतको में एक ड्राइवर और दूसरा पानी की क़्वालिटी चेक करने वाला टेक्नीशियन है। ये दोनों ही बोरहोल लॉगिन सिस्टम नामक कम्पनी के लिए काम करते थे। मृतक में कुशीनगर निवासी 35 वर्षीय रामदुलारे और लखनऊ निवासी 32 वर्षीय धर्मराज है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि ये लोग निपनिया से लखनऊ के लिए निकले थे लेकिन आज दोपहर गाड़ी के अंदर इनके शव बरामद हुए है। काज़ ऑफ डेथ के बारे में अभी कुछ नहीं बताया जा सकता शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद कि जाएगी।

 

E-Paper