
हरदोई: चुनाव आचार संहिता लागू होते ही हरकत में आया जिला प्रशासन,नगर पालिका ने शहर में होर्डिंग,बैनर हटाना शुरु किया,सभी राजनैतिक दलों के होर्डिंग,बैनर ईओ रविशंकर शुक्ला के नेतृत्व में हटाये जा रहे है,नगर के प्रमुख चौराहा -गलियों से होर्डिंग बैनर हटाने का कार्य किया जा रहा है,पूरे जनपद में कही भी होर्डिंग,फ्लैक्स,बैनर नहीं लगेंगे, जहां भी होर्डिंग -बैनर लगे है उन्हें जिला प्रशासन हटाने का कार्य कर रहा है