किसान को लात घूसों से पीटा,इलाज को ले जाते समय मौत

  • खेत पर पानी लगाने गया किसान मिला अचेत अवस्था मे
  • परिजन इलाज के लिए ले गए अस्पताल,चिकित्सक ने किया मृत घोषित
  • मृतक के परिजनों ने गांव के 3 लोगों पर लगाया आरोप
  • पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज की एफआईआर
  • अरवल थाना क्षेत्र के हन्ना मऊ गांव का मामला

हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र में खेत पर सिंचाई करने गया किसान अचेत अवस्था मे मिला जिसे इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गयी।पुलिस ने 3 लोगों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुरू की है।

अरवल थाना क्षेत्र के हन्नामऊ निवासी हरीराम शाम खेत सिंचाई करने गया था।वहां से जब वह वापस नही लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो सुबह वह खेत में अचेत अवस्था मे पड़ा मिला।परिजन उसको लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। भाई लखपति ने गांव के प्रधान पक्ष के रघुराज, नरवीर समेत तीन लोगों पर लात घूसों से पीट-पीटकर हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह के मुताबिक तीन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या रिपोर्ट दर्ज की गई है।फिलहाल प्रथम दृष्टया किसान के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह साफ होगी।

 

E-Paper